क्या कोई रेप और क़त्ल जैसी भयानक वारदात को अंजाम दे कर भी बिल्कुल बेफिक्र और बेशिकन रह सकता है? सवाल अजीब हैं, लेकिन कोलकाता के आरजी कर रेप केस के आरोपी संजय रॉय का सच कुछ ऐसा ही है. लेकिन गिरफ्तारी से पहले और उसकी गिरफ्तारी के बाद जिस तरह एक के बाद एक वारदात की कड़ियां उससे जुड़ती चली गईं, उसने ना सिर्फ वारदात के सच को बल्कि उससे संजय के कनेक्शन को भी बिल्कुल साफ कर दिया.