कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की जूनिया डॉक्टर के रेप और मडर केस में चार महीने बाद सामने आई CBI की फॉरेंसिक रिपोर्ट ने फिर से कई सवाल खड़े कर दिये हैं. जिसके हिसाब से जूनियर डॉक्टर का रेप और कत्ल जिस सेमिनार हॉल के अंदर हुआ था, उस सेमिनार हॉल के अंदर किसी संघर्ष या जबर्दस्ती के कोई सबूत नहीं मिले हैं. देखें वारदात.