सुदेश्ना, रोमी और प्रणय की बेटी की मौत को खुदकुशी की जगह कत्ल साबित करने के लिए पुलिस को जरूरी सबूत जुटाने जरूरी है, साथ ही ये भी साबित करना जरूरी है कि तीन कत्ल के बाद दोनों भाई अपनी कार का एक्सिडेंट कराकर सिर्फ और सिर्फ पुलिस को उलझाने की कोशिश कर रहे थे, यानि उनका इरादा खुदकुशी का कतई नहीं था.