अनारकली को दीवार में जिंदा चुनवाने की बात आपने तो सुनी होगी, महाराष्ट्र के पालघर में एक लड़की अपने बॉयफ्रैंड के साथ शॉपिंग करने निकलती है. इसके बाद लड़की घर नहीं लौटती है. परेशान घरवाले लड़की को फोन करते हैं, बहुत मुश्किल से लड़की एक बार फोन उठाती है और कहती है कि वो बिजी है, बाद में कॉल करेगी. इसके बाद उस लड़की का कोई सुराग नहीं मिलता. धीरे-धीरे घरवाले लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हैं, एक फ्लैट से एक लड़की की लाश मिलती है. ये लाश उस फ्लैट के दीवार में चुनवाई गई थी. अब सवाल ये कि ये लड़की इस दीवार में कैसे पहुंचेगी? शहर की इस रिहायशी कॉलोनी में हर निगाह इस रोज शाम को फ्लैट नंबर 101 पर टिकी थी. गरज ये कि इस फ्लैट में कुछ ऐसा हुआ था कि यहां जिले के तमाम आला पुलिस अफसरों के साथ-साथ कई थानों की पुलिस, एंबुलेंस, पुलिस के फोटोग्राफर और यहां तक कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स भी मौजूद थे. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.