हाल के दिनों में हम सब ने बहुत सी तस्वीरें और वीडियो देखें हैं, जिनमें साफ दिखता है कि कई लोगों ने अब सावधानी बरतना या तो बंद कर दिया है या बहुत ढिलाई ले आए हैं. ये बिलकुल ठीक नहीं है. बिना मास्क पहने, बिना प्रोटोकॉल का अमल किए बिना भारी भीड़ का उमड़ना एक चिंता का विषय है, ये ठीक नहीं है. थोड़ी सी भी लापरवाही आपका और आपके अपनों का बहुत ज़्यादा नुकसान कर सकती है. कभी कभी लोग सवाल पूछते हैं कि तीसरी लहर की क्या तैयारी की है, लोगों को समझाना ज़रूरी है कि तीसरी लहर अपने आप नहीं आएगी. मास्क ज़रूर पहनें, और ठीक से पहनें. ये समय सचेत रहने का भी है, मास्क उसका भरपूर उपयोग करें ओमिक्रॉन की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है. भारत में भी कई लोगों के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है. देखें वारदात.