मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में बड़ा अपडेट आया है. गुरुग्राम पुलिस ने दिव्या के क़त्ल को लेकर 523 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. इसमें आरोपी अभिजीत का कबूलनामा भी है. पुलिस की मानें तो अभिजीत ने दिव्या का क़त्ल उसकी ब्लैकमेलिंग से उकता कर कर डाला.लेकिन दिव्या की ब्लैकमेलिंग ही क़त्ल की सिर्फ एक इकलौती वजह नहीं थी. श्म्स ताहिर खान के साथ देखें वारदात.