मुंबई पुलिस ने रविवार की रात पवई बिल्डिंग में रहने वाली एयर होस्टेस रूपल ओग्रे की लाश उनके फ्लैट से बरामद की. उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी. उसकी लाश पूरी तरह से खून में सनी हुई थी. पुलिस इत्तिला मिलने पर मौका-ए-वारदात पर पहुंची और पूरे घर में छानबीन की.
The Powai police arrested a 40-year-old man accused of the murder of an air hostess in Mumbai. He worked as a cleaner with a private housekeeping firm, police said.