आजतक पिछले साल से लगातार ओनिबा और शरीक के लिए चला रहे थे. उस ओनिबा और शरीक के लिए जो बेगुनाह होते हुए भी पिछले दो साल से क़तर की जेल में बंद थे. और इसी दौरान ओनिबा ने एक प्यारी से बेटी को जन्म भी दिया. ओनिबा और शरीक की रिहाई और वतन वापसी के लिए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डायरेक्टर राकेश अस्थाना, केस के आईओ केपीएस मल्होत्रा, प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और क़तर में मौजूद भारतीय दूतावास ने मिल कर एक साथ काम किया. नतीजा ये रहा कि क़तर की जिस अदालत ने ड्रग्स के मामले में ओनिबा और शरीक को दस साल क़ैद की सज़ा सुनाई थी, उसी ने बाइज्जत बरी कर दिया. देखें वीडियो.
Mumbai-based couple Oniba and Sharique Qureshi sentenced to 10 years in jail in a drug case in Qatar in 2019 returned to India on Thursday. The couple had been cleared of all charges after it came to light that a family member planted narcotics in their bag without their knowledge. Watch video.