शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में फंसे हुए हैं. आर्यन की न्यायिक हिरासत बढ़ने के बाद वह ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं. उनके वकील उन्हें जमानत दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच आर्यन खान के केस में एक के बाद एक नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जब कहानी के सेंटर में हीरो का बेटा हो, तो कहानी तो पूरी फिल्मी होगी ही. जब किसी हीरो के बेटे को लॉन्च किया जाता है, तो इस बात का ख़्याल रखा जाता है कि फिल्म में सारे मसाले हों ताकि फिल्म हिट हो जाए पर यहां तो पूरा मामला ही उल्टा है. ना तो हीरो यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन ख़ान को लॉन्च किया जा रहा है, ना उनकी कोई फिल्म बन रही है, पर पर्दे के बाहर असली ज़िंदगी में जाने-अनजाने आर्यन की एक ऐसी फिल्म बन गई जिसमें किसी हिट फिल्म के सारे मसाले हैं. क्रूज़ ड्रग केस में ये वो गवाह है जिसका नाम पंचनामे में है और पंचनामे पर जिसके दस्तखत है. इस गवाह का नाम है प्रभाकर राघोजी सैल. ये मुंबई अंधेरी ईस्ट का रहनेवाला है. ये वो गवाह है, जिसने आर्यन ख़ान को दो अक्टूबर को इंटरनेशनल क्रूज़ पर जाते देखा. एनसीबी को आर्यन को हिरासत में लेते देखा. इतना ही नहीं ये वो गवाह है, जिसने एनसीबी के दफ्तर में बैठ कर चोरी छुपे अपने मोबाइल से एक वीडियो भी बनाया. क्या आर्यन खान की रिहाई को लेकर हुई सौदेबाज़ी? देखें वारदात का ये एपिसोड.
Shahrukh Khan's son Aryan Khan is trapped in the Mumbai cruise drugs case. Aryan is lodged in Arthur Road Jail after his judicial custody has been extended. His lawyers are trying to get him bail. Meanwhile, new twists are coming one after the other in Aryan Khan's case. In the cruise drug case, the witness Prabhakar Raghoji Sail, resident of Mumbai Andheri East saw Aryan Khan going on an international cruise on October 2. Not only this, he is the witness who captured the video of Aryan Khan secretly from his mobile in the NCB office. Was there a deal done over Aryan Khan's release? Watch this episode of Vardat.