सुशांत केस की जांच जारी है. यह जांच, कहां-कहां जा रही है और किस तरफ मोड़ ले रही है, मालूम नहीं. जांच शुरू हुई तो पहले मुंबई पुलिस आई, फिर बिहार पुलिस, फिर ईडी, फिर सीबीआई और अब नॉर्कोटिक्स डिपार्टमेंट. मामला सुशांत की मौत से होते-होते अब ड्रग्स तक जा पहुंचा है. देखिए वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.