सुशांत की मौत के बहाने बॉलीवुड की ड्रग मिस्ट्री की जांच कर रही एनसीबी नशे के सौदागरों पर कहर बन कर टूट रही है. पिछले चौबीस घंटों में एनसीबी की टीम ने मुंबई में ताबड़तोड़ छापेमारी कर ड्रग डिलिंग के ऐसे-ऐसे किरदारों को दबोचा है, जिनसे आनेवाले दिनों में बॉलीवुड के कई बड़े राज़ फ़ाश हो सकते हैं. सेलिब्रिटी स्टेटस के पीछे छुपे नशे के कई कारोबारियों के चेहरों से नक़ाब हट सकता है. देखें वारदात.