72 लोगों की जान लेनेवाले यती एयरलाइंस के इस विमान के हादसे की असली वजह क्या रही, ये तो एक्सपर्ट्स की जांच के बाद ही सामने आएगा. लेकिन शुरुआती जांच में जो इशारे मिल रहे हैं, उससे यही लगता है कि इस विमान हादसे की वजह इन 5 वजहों में से कुछ भी हो सकती है. देखें वारदात.
What was the real reason for the Nepal plane crash that killed 72 people? In the initial investigation, it seems that the reason for this plane crash could be any of these 5 reasons. Watch the full report in Vardat.