लव ट्रायंगल की ये वो हाइ प्रोफाइल कहानी है जो इस वक्त पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रही है. बिना पैरों के पैर वालों से भी तेज भागने वाला एक सुपर स्टार. उस सुपर स्टार की गर्लफ्रैंड एक सुपर बिकनी मॉडल. वैलेंटाइंस डे पर सुपर स्टार ने अपनी गर्लफ्रैंड को चार गोलियां मार दी. फिर कत्ल की एक झूठी कहानी सुनाई, पर उस कहानी पर लोग भरोसा करते उससे पहले ही इस कहानी में एंट्री होती है एक प्ले ब्वॉय की.