एंटिलिया केस की जांच हर रोज जबरदस्त करवट बदल रही है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक बहुत मुमकिन है कि पीपीई सूट पहने ये शख्स जो एंटिलिया के बाहर एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, वो कोई और नहीं बल्कि असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे है. दरअसल ये तस्वीर 25 फरवरी की रात की है, जब एंटिलिया के बाहर विस्फोटक वाली स्कॉर्पियो कार पार्क की गई थी. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में इस शख्स का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि इसने पीपीई सूट पहन रखा है. कोरोना के इस काल में सड़क पर पीपीई सूट पहन कर निकलना कोई शक पैदा नहीं करता. लिहाजा साजिशकर्ता ने इसका भरपूर फायदा उठाया. पर अब सवाल ये है कि ये कैसे साबित होगा कि पीपीई सूट के अंदर सचिन वाजे है? क्योंकि सूट ने चेहरे को छुपा रखा है. बस इसी सच को जानने के लिए एनआईए ने ये तस्वीर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी है. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.