उत्तर कोरिया से मौत की अजीबो-गरीब कहानियां तो कई बार बाहर आईं. मगर ये पहला मौका है, जब मार्शल किम जोंग उन के देश से लाइव एनकाउंटर का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में किम जोंग उन की सेना अपने ही एक सैनिक को दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारती हुए दिखाई दे रही है. कहते हैं कि इस सैनिक को उत्तर कोरिया की सरकारी नीतियां पसंद नहीं थीं....और बस उसने इसके खिलाफ मुंह खोल दिया था. अंजाम ये हुआ कि बाकायदा कैमरे पर उसे मौत दे दी गई. देखिए पूरा वीडियो......