क्या दुनिया सचमुच जंग के मुहाने पर है? क्या उत्तर कोरिया के तानाशाह मार्शल किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप दुनिया को तबाही की तरफ धकेल रहे हैं? ये सवाल इसलिए क्योंकि दोनों में तनाव बराबर बना हुआ है. धमकियां दोनों दे रहे हैं. दोनों में ज़ुबानी जंग भी जारी है. अब दोनों जिस तरह से आपस में लड़ रहे हैं उसे देख कर खतरा यही है कि कहीं ये जुबानी जंग असली जंग में ना तब्दील हो जाए. और कहीं ऐसा हुआ तो फिर मिसाइलें और बम बस उत्तर कोरिया या अमेरिकी शहरों को ही तबाह नहीं करेंगे, बल्कि पूरी दुनिया निशाने पर होगी. देखिए पूरा वीडियो.....