पाकिस्तान के लाहौर के जौहर टाउन इलाके में एक घर में धमाका हुआ. खास बात है कि यह वही इलाका है, जहां कुख्यात आतंकी हाफिज सईद रहता था. यकीनन आतंकी हाफ़िज़ सईद के घर के बाहर ये ब्लास्ट हुआ. लेकिन पाकिस्तान जो कहानी दुनिया को बताना चाह रहा है वो असल में सवालों के घेरे में है. क्योंकि इस धमाके के पीछे पाकिस्तान बेशक विदेशी हाथ का राग अलापने की शुरुआत करे, मगर शक के दायरे में वो खुद है. लेकिन अब सवाल ये कि आखिर पाकिस्तान खुद से खुद पर हमला क्यों कराएगा? आज वारदात में इसी पर करेंगे बात.