प्रत्यूषा बनर्जी ने अपनी मौत से ठीक आधे घंटे पहले ये बता दिया था कि वो मरने जा रही है. ये खुलासा प्रत्यूषा और उसके ब्वायफ्रेंड राहुल के बीच फोन पर हुई आखिरी बातचीत की रिकार्डिंग से सामने आई है. इस रिकार्डिंग से साफ पता चलता है कि प्रत्यूषा राहुल को लेकर बेहद गुस्से में थीं. उसने राहुल को ना सिर्फ चीटर कहा बल्कि ये भी कहा कि उसने उसे धोखा दिया है.