तानाशाह किम जोंग उन की हरकतों से पहले ही पूरी दुनिया से अलग-थलग पड़ चुका नॉर्थ कोरिया अब और घिरने लगा है. वो चीन की दोस्ती से भी हाथ धो सकता है. इस दुनिया में चीन ही उन गिने-चुने मुल्कों में एक है, जिसके नॉर्थ कोरिया से ठीक-ठाक रिश्ते हैं. लेकिन अब नॉर्थ कोरिया के परमाणु परीक्षणों और अमेरिका से चलती तनातनी की वजह से चीन ने नॉर्थ कोरिया में किम जोंग उन की हुकूमत बदलने पर सोच-विचार करना शुरू कर दिया है. इस मसले पर पहली बार चीन में खुली बहस की शुरुआत हुई है, जिस पर अब तक क़ानूनी पाबंदी थी। यानी नॉर्थ कोरिया का तानाशाह थोड़ा और घिर चुका है.