पुणे में पोर्श केस के तुरंत बाद 19 मई की सुबह एक सीक्रेट डील हुई. जिसमें एक तरफ नाबालिग आरोपी के घरवाले थे, तो दूसरी तरफ ससुन अस्पताल के डॉक्टर. इस डील के लिए आरोपी के घरवालों ने सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों से फोन पर 15 बार खुफिया तरीके से बातचीत की.