आपने ऐसे सीरियल किलर्स के बारे में तो सुना होगा, जो धोखे से लोगों की जान ले लेते हैं और आसानी से पकड़े भी नहीं जाते. ठीक कुछ ऐसा ही एक सीरियल किलर है जो अपने शिकार को मौत देने के बाद ना सिर्फ उसके पांव छू कर माफी मांगता, बल्कि उनकी पीठ पर धोखेबाज़ भी लिख देता. देखें वारदात.