राजस्थान के अलवर की महिला ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि पति के साथ शादी की शॉपिंग करने का दिन उसकी जिंदगी का सबसे भयावह दिन बन जाएगा. 26 अप्रैल को अलवर के थानागाजी के नजदीक कपल को रोककर पांच युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन उस दिन जो हुआ, वो इंसानियत के नाम पर एक बदनुमा दाग बनकर रह गया.