27 साल पहले 12 साल की बच्ची के साथ दो लोग रेप करते हैं. पड़ोस में रहनेवाले दो भाइयों ने महीनों उस बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. 12 साल की बच्ची गर्भवती हो गई. उसने एक बेटे को जन्म दिया. बेटो को किसी अन्य परिवार को गोद दे दिया जाता है. हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि वो बेटा अपनी मां के पास वापस आ जाता है. इसी बीच 27 साल बीत जाते हैं. अब 27 साल बाद बेटा मां से पूछ रहा है, मेरा बाप कौन है? 27 साल बाद जाकर मां को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराना पड़ता है. दिल दिमाग और रिश्तों को झकझोर देनेवाली वो कहानी है, जो ना इससे पहले कभी सुनी गई और ना सुनाई गई. कहानी की शुरुआत होती है उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.