क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि मजनू का मतलब क्या है और मनचलों के मायने क्या हैं, रोमियो कौन था और राउडी किसे कहते ? कोई पुलिस वाला कैसे पता करेगा कि किसी लड़के ने लड़की को छेड़ा है... क्या पास से गुजर जाने भर को छेड़ना माना जाएगा. करीब सवा पांच सौ साल पहले एक नाटक 'रोमियो-जूलियट' के जरिए रोमियो का जन्म हुआ था. इनकी प्रेम कहानी हमेशा के लिए अमर हो गई. लेकिन आज यूपी में वही रोमियो अचानक सबसे बदनाम हो गया है. उसका नाम यूपी के शोहदों से जोड़ दिया गया है. यूपी की पुलिस डिक्शनरी में एक नया नाम जोड़ दिया गया है. यूपी पुलिस का एंटी-रोमियो स्क्वॉड एक्शन में आ गया है.