पिछले 36 दिनों की जंग में अगर कोई सबसे ज़्यादा जख़्मी हुआ है, तो वो यूक्रेन के 5 शहर- कीव, खारकीव, मारियूपोल, ओडेसा, लवीव, हैं. कीव यूक्रेन की राजधानी है. यूक्रेन की सत्ता और सियासत यहीं से चलती है. यूक्रेन के राष्ट्रपति और पुतिन के सबसे बड़े रोड़े ज़ेलेंस्की इसी कीव में रहते हैं. कीव पर क़ब्ज़ा मतलब यूक्रेन की सरकार पर क़ब्ज़ा. खारकीव यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करनेवाला शहर है. यूक्रेन की सबसे ज़्यादा इंडस्ट्री इसी शहर में हैं. रूसी टी-34 टैंक बनाने का कारखाना भी कभी इसी शहर में हुआ करता था. खारकीव की बर्बादी यानी यूक्रेन की तबाही. मारियूपोल ये यूक्रेन की कोस्टल सिटी है. तिजारत का एक अहम केंद्र, पढ़ाई लिखाई, आर्ट-कल्चर का हब ये है. इस शहर की बर्बादी यानी अर्थव्यवस्था के साथ-साथ यूक्रेन की पहचान की तबाही. वारदात में देखें यूक्रेन के 5 तबाह शहरों की कहानी.