24 फरवरी से शुरू हुई रूस और यूक्रेन की जंग को दो महीने होने जा रहे हैं. माना जा रहा था कि ये जंग महज 2 दिन में ही खत्म हो जाएगी, लेकिन अबतक जंग किसी अंजाम तक नहीं पहुंची है और हर जगह रूसी सेना को यूक्रेनी सेना के गतिरोध का सामना करना पड़ रहा है. हर दिन तबाही और बर्बर्ता से भरी तस्वीरें सामने आ रही हैं. रूस-यूक्रेन जंग में हर तरफ तबाही बिखरी है. रूस ने यूक्रेन की स्टील सिटी यानी मारियूपोल पर लगभग कब्जा जमा लिया है। हालांकि, अजोवस्तल स्टील प्लांट के भीतर अब भी यूक्रेनी सैनिक डटे हैं और रूस के जबरन कब्जा जमाने की कोशिश को नाकाम कर रहे हैं. वहीं पुतिन ने कह दिया है कि रूसी सैनिक इतनी सख्त घेराबंदी कर दें कि कोई भी अंदर से बाहर ना निकल सके. देखें वारदात का ये एपिसोड.
It is going to be two months for the war between Russia and Ukraine which had started on 24 February. It was believed that this war would end in just 2 days, but till now the war has not reached any conclusion, and everywhere the Russian army is facing the deadlock of the Ukrainian army. Pictures full of devastation and vandalism are being witnessed every day. Russia has almost captured Ukraine's Steel City, Mariupol. Watch this episode of the Vardaat.