Ukraine-Russia War: युद्ध के महज़ चंद घंटों में यूक्रेन की हालत इतनी ख़राब हो जाएगी, ये किसी ने भी नहीं सोचा था लेकिन अब जगह-जगह बिखरे तबाही के निशान, टूटी इमारतें, ज़ख़्मी लोग और रूसी हमले से जान बचाने की आम लोगों की ये जद्दोजहद, ये बताने के लिए काफ़ी है कि यूक्रेन कितना कमज़ोर हो चुका है, कितना टूट चुका है. यूक्रेन इस जंग में अमेरिका समेत तमाम नेटो मुल्कों की ओर टकटकी लगाए देखता रहा कि कहीं से कोई मदद आएगी, रूस को रोकने के लिए कोई तो उसे फ़ौजी मदद देगा, मगर अमेरिका समेत तमाम यूरोपीय देश उसे सिर्फ़ 'मोरल सपोर्ट' देते रहे. रूस पर आर्थिक पाबंदियों की बात करते रहे और रूस लगातार आक्रमक होता चला गया. देखें वारदात.
What is the real reason why Russia wants to invade Ukraine? Is it just their pride because they can't let go of Ukraine to the NATO net? Watch Vardaat.