Russia-Ukraine Yudh: यूक्रेन पर रूस को धावा बोले तीन दिन पूरे होने को हैं, मगर फ़िलहाल जंग थमती दिखाई नहीं दे रही. इन तीन दिनों में रूस की सेना एक-एक कर यूक्रेन के अलग-अलग शहरों की तरफ बढ़ती चली जा रही है. यूक्रेन की राजधानी कीव तो अब उससे सिर्फ 19 किलोमीचर की दूरी पर है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर उनसे मदद मांगी है. जेलेंस्की ने कहा कि रूस के एक लाख सैनिक इस वक्त यूक्रेन की जमीन पर दाखिल हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कीव के इर्द गिर्द तेज़ी से हालात बदले हैं. रूसी सेना टैंकों समेत कीव के बाहर खड़ी है. देखिए वारदात का ये एपिसोड.
Today is the third day since Russia is attacking Ukraine. Hundreds and thousands have reportedly been killed in the Russian invasion of Ukraine. The Russia-Ukraine crisis deepened as Russian missiles pounded Kyiv following a declaration of war by Russia's Vladimir Putin this week. Watch this episode of Vardaat.