एक सनकी नौजवान ने रूसी के विश्वविद्यालय परिसर में ऐसा खूनी खेल खेला कि कोई भी दंग रह जाए. उसने अंधाधुंध फायरिंग कर कैंपस में ऐसा कत्लेआम किया कि कलेजा मुंह को आ जाए. वो राइफल लेकर कैंपस में आया और अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी, जो सामने आया उसी को सीधे गोली मारता गया. एक रूम से दूसरे रूम, एक इमारत से दूसरी इमारत जा कर हर तरफ बदहवासी, डर और चीखें सुनाई दे रही थीं. जान बचाने के लिए स्टूडेंट्स खिड़कियों से कूदते दिख रहे थे. कुछ जान बचाने में कामयाब हुए तो कुछ मारे गए. सवाल है ये खूनी कौन है और इस कत्लेआम के पीछे इसका इरादा क्या था? पूरी कहानी के लिए देखें वारदात का ये एपिसोड.
Russian law enforcement neutralized a gunman who went on a rampage at Perm State University (PSU) in Perm Krai region on Monday morning, killing eight people and injuring at least 28. A student opened indiscriminate firing on Monday morning at a university in Perm city, Russia. At least eight people have died in this sudden firing. According to officials, six people were also injured in the attack. To avoid the attacker, the students and staff present there had locked themselves in the rooms and made barricades with chairs to prevent them from coming inside. Many students were seen jumping from the windows. Watch this episode.