मैसूर से करीब 45 किलोमीटर दूर मांडया टाउन में 8 जून को बेबी लेक कनाल के पास पुलिस को एक आधी-अधूरी लाश मिली. इस लाश की कमर से ऊपर का हिस्सा गायब था. कुछ ही देर में पुलिस तफ्तीश के लिए मौका ए वारदात पर मौजूद थी. पुलिस ने लाश बरामद करने के साथ-साथ उसकी पहचान पता करने की कोशिश शुरू कर दी, लेकिन इतेफाक से लाश के पास दूसरी ऐसी कोई चीज नहीं थी जिससे उसकी शिनाख्त में कोई मदद मिल पाती। लाश को देख कर इतना ज़रूर साफ था कि लाश किसी महिला की है. ऐसे में पुलिस ने आस-पास के इलाके से गायब हुई उसी उम्र की महिलाओं के बारे में पता करना शुरू किया लेकिन इससे पहले कि पुलिस की ये कोशिश कामयाब होती, उसी मांडया टाउन में एक और आधी-अधूरी लाश मिलने की खबर सामने आती है. इस बार ये लाश बेबी लेक कनाल से करीब 25 किलोमीटर दूर अराकेरे गांव के पास सीडीएस कनाल से बरामद हुई थी. देखें ये वारदात.
A 35-year-old man who murdered three women and disposed of their severed bodies in different parts of Karnataka has been arrested by the Mandya police. He did it for revenge. Watch this video to know the whole story.