श्रद्धा के पिता विकास वॉल्कर ने मुंबई में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इस दौरान विकास ने बताया कि दिल्ली और वसई पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, लेकिन अगर तुलिंज और मानिकपुर पुलिस ने पहले सही से जांच की होती, तो श्रद्धा आज जिंदा होती. शम्स ताहिर खान के साथ देखिए वारदात.
Shraddha's father Vikas Walker met Deputy CM Devendra Fadnavis in Mumbai. Vikas told that Delhi and Vasai police are investigating this matter, but if Tulinj and Manikpur police had done a proper investigation earlier, Shraddha would have been alive today. Watch Vardaat with Shams Tahir Khan.