29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की वारदात के साथ इस मामले की जो महा-तफ्तीश शुरू हुई थी, पूरे 58 दिन बाद वो एक मुकाम तक पहुंच गई. मतलब ये सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां बरसानेवाले जो 6 कातिल अब तक अलग-अलग राज्यों में भागते फिर रहे थे, वो सब के सब आखिरकार या तो गिरफ्तार कर लिए गए या फिर मौत की नींद सुला दिए गए. इस पर देखें वारदात.