सुशांत की रहस्यमयी मौत के मामले में बेशक सीबीआई ने अपनी जांच में सारे एंगल खोल रखे हों लेकिन अब तक की तफ्तीश कम से कम कत्ल की तरफ इशारा नहीं कर रही. यानी अब तक की तफ्तीश में सीबीआई को ऐसा कोई भी सुराग नहीं मिला है, जिससे उसे शक हो किसी ने साजिशन सुशांत सिंह राजपूत की हत्या कर दी और उनकी लाश को फंदे से टांग कर उसे खुदकुशी का रंग देने की कोशिश की. सीबीआई की जांच टीम से जुड़े तीन अलग-अलग अफ़सरों ने आजतक से अनौपचारिक बातचीत करते हुए इस खबर पर मुहर लगाई. देखिए वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.