सागर धनखड़ मर्डर केस में नाम आने के साथ ही रेसलर सुशील कुमार की पर जान का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन जबसे इस मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई है, ये खतरा कुछ ज़्यादा ही बढ़ गया है. वजह ये कि सुशील कुमार इस वक़्त दिल्ली की ओवर क्राउडेड जेलों में से एक मंडोली जेल में क़ैद है और इसी जेल में ऐसे-ऐसे खूंखार कैदी बंद हैं, जिनमें कब, कौन, किसके ईशारे पर सुशील कुमार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करे, ये कोई नहीं जानता. देखिए वारदात का ये एपिसोड.
Tihar Jail administration has come into action to ensure the security of murder accused wrestler Sushil Kumar, who was sent on 14-day judicial custody on Wednesday. The 2-time Olympic medallist Sushil is on the hit list of gangsters like Kala Jathedi, Lawrence Bishnoi and Sampat Nehra after the death of Sagar Rana. Watch this episode of Vardaat.