क्या आपने कभी सुना है कि एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य की पुलिस को किडनैपर कहे? और बकायदा उस राज्य की पुलिस के खिलाफ किडनैपिंग का केस भी दर्ज करे? इतना ही नहीं, इन दो राज्यों की लड़ाई के बीच फिर एक तीसरा राज्य भी कूद पड़े? शुक्रवार को दिल्ली के एक प्रवक्ता की गिरफ्तारी के बाद कुछ ऐसा ही सीन देखने को मिला. इस एक सीन में एक साथ तीन-तीन राज्यों की पुलिस थी. दिल्ली, पंजाब और हरियाणा. अब चूंकि मामला ख़ुद ही एक पॉलिटिकल पार्टी के लीडर से जुड़ा हुआ था. इस मामले में देखते ही देखते राजनीतिक गर्मा गई.धरना प्रदर्शन और आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया. बाकी पूरी फिल्म कुछ यूं है.