थाईलैंड के नोंग बुआ लाम्फु शहर में 6 अक्टूबर की सुबह ऐसा कोहराम मचा कि थाईलैंड तो क्या, पूरी दुनिया दहल गई. दरअसल, शहर के एक डे केयर सेंटर यानी बच्चों के स्कूल में एक गुमनाम हथियारबंद हमलावर ने धावा बोल कर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. और तो और जब अंधाधुंध गोलीबारी कर बच्चों को निशाने बनाने के बाद भी उसका जी नहीं भरा, तो उसने डे केयर सेंटर में सो रहे मासूम और बेगुनाह बच्चों पर एक-एक कर चाकुओं से वार करना शुरू कर दिया. देखें शम्स के साथ वारदात.
On the morning of 6 October in the city of Nong Bua Lamphu, Thailand, an anonymous armed attacker stormed into a day care center and started firing. After firing, he then started stabbing children sleeping in the day care center. Watch Vardaat with Shams.