दुनिया में चोरियों के कई किस्से आपने सुने होंगे. मगर चोरी की जो कहानी जो आप सुनने वाले हैं, उसे सुनने के बाद आप हैरान हो जाएंगे. हरियाणा के जींद शहर में चोरों ने एक घर की पूरी बुनियाद ही चुरा डाली. चोर घर के नीचे घुसे और बुनियाद चुराकर चलते बने. चोरों ने चोरी के नियमों और अपने बनाए कानूनों का पालन किया, वरना पूरा घर ही जमींदोज हो जाता. क्या है इस केस की पूरी कहानी, देखिए वारदात में शम्स, ताहिर खान के साथ.