मेरठ के एक ऐसे गैंग का खुलासा हुआ है जो इवेंट्स के नाम पर मुंबई से फिल्मी सितारों को बुलाकर उनको अगवा कर लेता, उनसे पैसे लेकर उन्हें छोड़ देता था. कई फिल्मी सितारे इनके चंगुल से निकलने के बावजूद खामोश रहे. इस गैंग का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने कॉमेडियन सुनील पाल और मुश्ताक खान को अगवा किया. देखें वारदात.