हिंदुस्तान से अलग होकर कायद-ए-आज़म मोहम्मद अली जिन्ना ने सोचा था कि वो पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे पर कुछ ऐसा उभारेंगे जिससे ना सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि दुनिया के बाकी मुल्क भी रश्क करेंगे. मगर दुनिया के लिए मिसाल बनने की बजाय अब पाकिस्तान दुनिया के लिए बवाल बन बैठा है. आतंक के आका यहां बसते हैं. आतंक के स्कूल यहीं चलते हैं. दुनिया में कहीं भी धमाका हो, उसके तार भी यहीं से जुड़ते हैं और अब तो आलम ये है कि अमेरिका जैसे देश अपने नागरिकों को ये चेतावनी दे रहे हैं कि अगर वो पाकिस्तान जा रहे हैं तो अपनी ज़िम्मेदारी पर जाएं. क्योंकि अब ये देश दुनिया के सबसे खतरनाक देशों की फेहरिस्त में शामिल है और इसीलिए अमेरिका ने पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट कर दिया है. देखिए कार्यक्रम.
The Trump Administration on Tuesday designated Pakistan, China, Saudi Arabia and seven others as countries of particular concern for having engaged in or tolerated "systematic, ongoing and egregious violations of religious freedom. Simultaneously, the Trump Administration also designated al-Nusra Front, al-Qaeda in the Arabian Peninsula, al-Qaeda, al-Shabab, Boko Haram, the Houthis, ISIS, ISIS-Khorasan, and the Taliban as Entities of Particular Concern.