अमेरिका के लोकतांत्रिक इतिहास का आज बेहद अहम दिन रहा. डोनाल्ड ट्रंप युग की समाप्ति हो गई और जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने. इतिहास कमला हैरिस ने भी रचा है. वे पहली अश्वेत उपराष्ट्रपित बनीं. कमला हैरिस भारतीय मूल पहली महिला उपराष्ट्रपति भी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के तमाम नेताओं ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई दी. जो बाइडेन की जीत के क्या मायने हैं, भारत के लिए क्या उनकी प्राथमिकताएं हैं, जानें विश्लेषकों की राय, रोहित सरदाना के साथ.