दो होनहार छात्र जिन्होंने बिहार बोर्ड से बारहवीं का इम्तेहान ना सिर्फ पास किया है बल्कि पूरे बिहार में टॉप भी किया. यानी दोनों टॉपर हैं. एक साइंस में दूसरी आर्ट्स साइड से. लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि इन्हें बेसिक जानकारियां भी नहीं हैं. बारहवीं का इम्तेहान टॉप करने वाले को यही नहीं पता कि उसका सब्जेक्ट क्या है, कितने नंबरों का है और उस सब्जेक्ट में क्या पढ़ाया जाता है.