सबसे खूंखार आंतकवादी बगदादी और उसके संगठन आईएसआईएस के खात्मे की शुरूआत हो चुकी है. जिस इराक से उसने आतंक की शुरूआत की थी उसी इराक में अब उसका आखिरी किला बस ढहने ही वाला है. बगदादी और अमन के बीच अब बस एक ही अड़चन है, और वो है, पचास हजार बेगुनाह लोगों की जिंदगी.