दिल्ली के बाहर एक सुनसान इलाके में एक शख्स रहस्यमयी हालत में झुलस जाता है. लेकिन इससे पहले कि वो अपने जलने की कहानी किसी को बता पता, अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है. कुछ दिनों के लिए तो लोगों को ये एक हादसा ही लगता है. लेकिन इस वारदात के ठीक 13 रोज बाद एक ऐसा ऑडियो क्लिप सामने आता है कि पूरी कहानी पलट जाती है. इस ऑडियो क्लिप में मौत का राज छुपा है और ये राज है एक साजिश के मुताबिक अंजाम दिए गए कत्ल का.