तुम अपनी जमीन मत छोड़ना, चाहे तुम्हें अपनी जान देनी पड़े. इराक के बदलते हालात के बीच बगदादी का ये फरमान अब आईएसआईएस के आतंकवादियों की मजबूरी बन गया है. चारों ओर से घिर चुके इन आतंकवादियों के पास अब दो ही रास्ते हैं, या तो खुद को इराकी फौज के हवाले कर देना या फिर जान से जाना. इसी पर देखिए वारदात.