हर पेशे में ये कहा जाता है कि अपने काम में हमेशा अपडेट रहो. वर्ना पीछे रह जाओगे. अब जुर्म भी तो एक पेशा ही है. तो जाहिर है इस फलसफे को मुजरिम भी अपनाते होंगे. ऐसा ही कुछ बिहार में हुआ है. बिहार के कुछ छटे हुए बदमाशों ने टेक्नोलोजी का इस्तेमाल करते हुए जुर्म करने के तरीके को भी हाईटैक बना दिया. इसके लिए बकायदा 22 अपराधियों की एक टीम बनाई गई. टीम का एक व्हाट्सएेप ग्रुप बनाया गया और इसके साथ ही गुनाह के खेल का एक नया तरीका ईजाद हो गया. देखें यह वीडियो.
In this episode of Vardaat, we will tell you how a gang of criminals formed a group on WhatsApp in Bihar and committed crime. In Vaishali district of Bihar, at least twenty two criminals have created a Bhai group on WhatsApp to plan loot and murder. These criminals used technology in a wrong way and committed crime in various places. Watch this video to know how social media helped them in planning criminal activities in the state.