सैकड़ों बेगुनाहों की मौत का गुनहगार मारा गया है. आईएसआईएस के सबसे बड़े जल्लादों में से एक अबु उमर अल शिशानी की मौत की खबर आई और फिर 50 लाख यूएस डॉलर के इस इनामी आतंकवादी की मौत पर अमेरिका ने भी मुहर लगा दी.