एक घर में 14 साल के अंदर 6 मौत होती है. मरने वालों में 65 साल के बुजुर्ग से लेकर दो साल की बच्ची शामिल थी. हैरतअंगेज तौर पर हर मौत एक ही तरह से हो रही थी. मरने से पहले मरने वाले को बेचैनी होती फिर सीने में दर्द और उसके बाद अचानक वो दम तोड़ देता. घर वालों को यही लगता कि मौत दिल का दौरा पड़ने से हो रही है. लिहाज़ा हर मौत के बाद घर वाले उस मौत को भुला कर सब्र कर लेते. मगर इसी घर का एक बेटा जो अमेरिका में रह रहा था उसे कुछ शक होता है. लिहाजा वो अमेरिका से केरल लौटता है और इसके बाद सामने आती है एक ऐसी कहानी जो हाल के वक्त में ना कभी सुनी गई ना सुनाई गई. कहानी धीमी मौत की. देखिए वारदात.