सीन फिल्मी सा है, लेकिन बिल्कुल असली है. एक सिरफिरा आशिक़ एक मॉडल के घर सुबह-सुबह घुस जाता है. दावा करता है कि वो मॉडल उसकी जान है लेकिन फिर जैसे ही मॉडल और उसके हैरान-परेशान घर वाले ज़बरदस्ती के इस रिश्ते से इंकार करते हैं तो वैसे ही वो सिरफिरा अपनी उसी चाहत की जान का दुश्मन बन जाता है. आनन-फानन में मॉडल समेत उसके पूरे घर वाले को उन्हीं के घऱ में बंधक बना लेता है. इसके बाद असली ड्रामा शुरू होता है.