हम और आप चाहे जितनी बातें कर लें. पर सच यही है कि खाकी वर्दी के पीछे भी वही दिल होता है और वैसा ही दिमाग. आज हम आपको पुलिस के तीन चेहरे दिखाएंगे. कमाल के हैं ये तीनों चेहरे. एक एसपी साहब अपनी तरक्की पर इतने खुश होते हैं कि थाने के थाने को ही डांस पर लगा देते हैं. दूसरे एसपी साहब वो हैं जो अपनी विदाई के दौरान अपनी ही पत्नी से दोबारा शादी कर दुल्हन के साथ विदाई लेते हैं. और तीसरे का तो कहना ही क्या. एसपी से एसएसपी बन कर दिल्ली सीबीआई में जा रहे थे. मगर दिल्ली पहंचने से पहले ही उन्होंने जिस तरीके से जश्न मनाया. उसे देख कर छटे हुए गुंडे भी शर्मा जाएं.