राखी सावंत यानी बॉलीवुड की वो ड्रामा क्वीन जिससे जुड़े विवादों की कोई इंतेहा ही नहीं, लेकिन अब यही ड्रामा क्वीन एक ऐसे विवाद में फंसी हैं कि जेल जाने की नौबत आ गई है. राखी पर इल्ज़ाम है महर्षि वाल्मीकि पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का और ये सिर्फ इल्ज़ाम नहीं है, बल्कि इसी इल्ज़ाम में अब पंजाब पुलिस राखी का वारंट लिए उसे खोजती फिर रही है.
हालत ये है कि राखी बिना शर्त माफी मांग रही हैं और सरेंडर की बात कह रही हैं. किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में राखी अकेली नहीं हैं, बल्कि देश में और भी बहुत से सेलिब्रिटीज हैं, जिन पर ऐसे इल्ज़ाम लग चुके हैं. फिर चाहे वो सलमान ख़ान हों, हरभजन सिंह या फिर कॉमेडियन कीकू शारदा हों.